Search
Close this search box.

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ विधिवत उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर से सटे ब्लॉक चौक में रौशनी वेलफेयर एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा मरीना वोकेशनल प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन अतिथियों के द्वारा किया गया।बता दें की प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य बाल विवाह पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है साथ ही कमजोर वर्ग की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र खोला गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता रौशनी परवीन ने बताया कि महिलाएं सशक्त बने इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है और महिलाओं एवं बच्चियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वहीं उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती नूरी बेगम, पारोमिता कुमारी, लता कुमारी, हसेरा बेगम, स्थानीय सरपंच मुदस्सीर अलम, स्थानीय वार्ड सदस्य चन्दर कुमार के साथ साथ दर्जनों महिलाए एवं युवतियां मौजूद थी जिनके चेहरे पर काफी खुशी देखी गई।

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ विधिवत उद्घाटन

× How can I help you?