किशनगंज :जाम की समस्या से निजात के लिए टोटो स्टैंड का होगा निर्माण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जाम की समस्या किशनगंज शहर के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है। जिसे देखते हुए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने गुरुवार को शहर के अलग अलग चौक चौराहे का जायजा लिया और नगर परिषद के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया है।

बता दे की अलग अलग चौक चौराहे यथा पश्चिम पल्ली, खगड़ा सहित अन्य स्थानों पर टोटो स्टैंड का निर्माण करवाया जायेगा साथ ही सभी टोटो में नंबरिंग की जाएगी ।

डीएम श्री सिंगला ने बताया की पार्किंग के लिए शहर में चार से पांच स्थान चिन्हित किए गए जहा पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया जाएगा। वही उन्होंने कहा की सब्जी विक्रेताओं को दुकानदारी में किसी तरह की कठिनाई नहीं हो उसके लिए भी स्थान चिन्हित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा की सभी सड़को का चौड़ीकरण करवाया जायेगा ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार,अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,पार्षद सुशांत गोप सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जाम की समस्या से निजात के लिए टोटो स्टैंड का होगा निर्माण

error: Content is protected !!