किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने समाहरणालय स्थित एनआईसी कार्यालय में जिले में संचालित नर्सिंग संचालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया ।मालूम हो की कुल 30 नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा निबंधन हेतु आवेदन किया गया था जिसमे से आज 19 लोगो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है जबकि दो अल्ट्रा साउंड सेंटर को भी प्रमाण पत्र दिया गया है।
इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि 11 नर्सिंग होम को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है क्योंकि वहां से कोई चिकत्सक नही आए है यदि डॉक्टर आयेंगे तो उन्हें भी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
श्री सिंगला ने कहा की ऐसे नर्सिंग होम जहा चिकित्सक नही है उनकी सूची तैयार की गई है और अभियान चला कर कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी नर्सिंग होम संचालकों से नियमों का पालन करने की अपील की ।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम,डॉक्टर सौरभ आनंद, डॉ सारिक निजामी, डॉ वेद आर्या, डॉ क्षमा आनंद
डॉ आसिफ सईद सहित अन्य लोग मौजूद थे ।