टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी व नेपाल एपीएफ की संयुक्त बैठक सोमवार को 12 वीं बटालियन पैकटोला बीओपी में आयोजित की गई। जिसमें नेपाल के कई वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। बहादुरगंज इंस्पेक्टर इजहार आलम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में नेपाल के वरीय अधिकारियों और एसएसबी द्वारा चर्चा की गई। भारत-नेपाल सीमा पर लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसबी के जवानों व नेपाल के एपीएफ का संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग किए जाने पर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा सीमा पर एसएसबी के जवानों व नेपाल पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। सहायक कमांडेंट जगदेव सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर असमाजिक तत्वों पर एसएसबी की नजर है। लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
क्राइम करने वाले अपराधी को चाहे वह नेपाल क्षेत्र में रहे या फिर भारतीय क्षेत्र में उसे पकड़कर कार्रवाई करने पर भी चर्चा हुई। साथ ही दोनों देशों के बीच सूचना का आदान-प्रदान भी करने पर चर्चा होने की बात बताई गई है।इस मौके पर नेपाल एपीएफ प्रेम चौधरी ,शिव चौधरी, बहादुरगंज इंस्पेक्टर इजहार आलम ,माफी टोला असिस्टेंट कमांडेंट जगदेव सिंह ,विद्या प्रकाश नेगी, फतेहपुर इंर्चाज शेर सिंह, पैकटोला इंचार्ज राजेश सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार व एसएसबी जवान उपस्थित थे।