Search
Close this search box.

किशनगंज :प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा।वार्ड संख्या 30 स्थित डुमरिया में 22 फ़रवरी को शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रविवार को कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा शहर के डुमरिया काली मंदिर के समीप से से निकल कर देवघाट खगड़ा पहुंची।जहां कलश यात्रा में कई महिलाएं शामिल थी।महिलाएं कलश में जल भरने देव घाट खगड़ा पहुंची।

महिलाओं ने पुरोहित की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा।कलश यात्रा में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह भी शामिल थे।इसके बाद बस स्टैंड होते हुए विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए डुमरिया स्थित प्राण प्रतिष्ठा स्थल में पहुंची।

कलश यात्रा में महिलाएं जय श्री राम का नारा लगा रही थी।आसपास का वातावरण जय श्री राम के नारे से गूंज उठा था।22 फरवरी को डुमरिया काली मंदिर के पास भगवान शिव के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विद्वान पुरोहितों के सानिध्य में किया जाएगा।इस अवसर पर विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

किशनगंज :प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

× How can I help you?