बहादुरगंज /किशनगंज (देवाशीष चटर्जी )
शहर के गली मोहल्ले के साथ ही साथ मुख्य सड़कों पर भी ई रिक्शा का बोझ बढ़ता जा रहा है. जिससे रोजाना जाम की समस्या आम बात हो गयी है. इसमें परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के लापरवाही भी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रही है.जहां कई नाबालिगों ने इ रिक्शों का हैंडल थाम रखा है साथ ही साथ शहर की सड़कों पर बेरोकटोक वाहनों को सरपट दौड़ा रहे हैं.
वहीँ बगैर लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के वाहन के साथ यह समस्या भी विभाग की दरियादिली का उदाहरण बना हुआ है.सूत्रों कि माने तो इसमें कई पैसे वाले लोगों कि लापरवाही है कि वे मोटी कमाई के लिए कई इ रिक्शे का परिचालन शहर में कराते हैं.यह बालिग, नाबालिग या अनट्रेंड कैसे भी लोगों को रिक्शे की कमान सौंप देते हैं. नाबालिग हाथों में किराये पर इ रिक्शा देकर चाबी सौंप देते हैं साथ ही साथ उससे रोजाना तीन सौ से चार सौ रूपये वसूलते हैं.शहर में सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर दौडती इ रिक्शा लोगों कि परेशानी के साथ ही शहर में जाम का मुख्य कारण बन चुकी है.बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है की परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा माह मना रहा है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है।
वहीँ बिना वैध लाइसेंस के वाहनो के परिचालन पर विभाग कि चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है.