टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
प्रखंड क्षेत्र के झाला पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 01 में रविवार की रात आग लगने से 4 घर जलकर राख में तब्दील हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की खबर मिलते ही आस-पास के गांव में अफरा तफरी मच गयी।भारी संख्या में लोग पहुँच कर जबतक आग बुझा पाते तबतक घर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
आगलगी की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना में दी गयी।घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों व फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।
लेकिन अग्नि पीड़ितों का कुछ नहीं बच पाया।अग्नि पीड़ितों में असलम आलम,दिलशाद आलम,जमाल एवं मु० जितनी है।असलम आलम ने बताया कि रात के लगभग दो बजे आग लगी थी,देखते ही देखते घर का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गयी।घर से कुछ भी नहीं निकल पाया,बाबू हम बर्बाद हो गये।आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।