डेस्क: नीतीश कुमार की सरकार ने सदन में विश्वास मत हासिल कर लिया है ।मालूम हो कि सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े जबकि सरकार के विरोध में शून्य वोट पड़ा है ।दरअसल विपक्ष ने वोटिंग से पहले ही सदन का बहिष्कार कर दिया जिसकी वजह से विरोध में शून्य वोट पड़े है।
मालूम हो की राजद के तीन विधायकों ने भी सरकार का समर्थन किया है । इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कारवाई की बात कही ।उन्होंने कहा की रुपए का खेल हो रहा था और अगर इसके बाद भी में अगर चुप रहता तो यह उचित नही था।
Post Views: 115