टेढ़ागाछ/किशनगंज। मनोज कुमार
अंचल कार्यालय में सीओ अजय चौधरी द्वारा चिल्हनियां व कालपीर पंचायत कुवाड़ी व पिपरा गांव के पाँच अग्निपीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से 11-11 हजार का चेक वितरित किया गया। मौके पर अंचल नाजिर अनिल बोसाक, राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत के वार्ड सदस्य तौफीक आलम की उपस्थिति में लाभार्थियों को चेक दिया गया।
अग्निपिड़ित परिवारों में बुलो देवी पति बच्चु मंडल ग्राम कुवाड़ी, बेचन लाल मंडल पिता डोमल लाल मंडल, टेटकु मंडल पिता गुभाकु मंडल, लेलकु मंडल,पिता गुभाकु मंडल इधर पिपरा के इस्माइल आलम पिता सगीरूद्दीन को 11 हजार का चेक दिया गया।इस अवसर पर अंचल नाजीर, राजस्व कर्मचारी व अग्निपीड़ित मौजूद थे।
Post Views: 324