Search
Close this search box.

नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर किया जोरदार प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में शिक्षको ने मशाल जुलूस निकाल कर राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया ।शहर के डे मार्केट मातृ मंदिर परिसर से निकली जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए रूईधासा मैदान पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल नियोजित शिक्षक राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारा बाजी करते दिखे ।

मालूम हो की सक्षमता परीक्षा के विरोध में यह जुलूस निकाला गया। नाराज शिक्षको ने कहा की सरकार चाहे जो भी करना हो कर ले लेकिन हम सभी शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। शिक्षको ने कहा की बिहार में साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक है और हम सभी ने तय कर लिया है की परीक्षा नही देंगे। मालूम हो की राज्य व्यापी आंदोलन के तहत मशाल जुलूस निकाला गया।

शिक्षक नेता ने कहा की हमारी मांग है की बिना शर्त हमे राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए।वही एक नाराज शिक्षिका ने कहा की रोजी रोटी देने वाला ईश्वर है और केके पाठक को रोजी रोटी छीनने का अधिकार नहीं है ।इस मौके पर रागीबुल रहमान, पंकज कुमार , दीपक पासवान , चुमकी घोष सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल कर किया जोरदार प्रदर्शन

× How can I help you?