किशनगंज /पोठिया/इरफान
गुरुवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत कस्वाकलियागंज पंचायत स्थित फूलबाड़ी ईदगाह से फूलबाड़ी गांव तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने फीता काटकर किया। शिलान्यास कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महासचिव अबसारूल हुसैन,वार्ड सदस्य फूल मोहम्द,नेफाई सिंह, मंजर आलम ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कस्वाकलियागंज पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क से फुलबाड़ी मदरसा फुलबाड़ी गांव होता हुआ ईदगाह तक सात सौ फीट लम्बी सड़क जो 14 लाख की लागत से निर्माण किया जाना है। इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि गांव का यह सड़क निर्माण से जहा लोगों का गांव से मुख्य सड़क तक सम्पर्क जुड़ जयगा वहीँ उक्त सड़क महानन्दा नदी से सटा होने से बरसात में महानन्दा के बाढ़ के पानी से भी फुलबाड़ी के ग्रामीणों को निजात मिल जायेगा ।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की प्रखंड के तमाम सड़को का निर्माण कराया जायेगा। देवी चौक से सोनापुर तक जानेवाली जर्जर सड़क का भी बहुत ही जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों के अन्य समस्याओं से भी रूबरू हुए।