Search
Close this search box.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा,चंपई सोरेन होंगे मुख्यमंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है ।हेमंत सोरेन स्वयं राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा ।इससे पहले सत्ताधारी दल के तमाम विधायक तीन बसों में बैठ कर राजभवन पहुंचे जहा विधायको ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा लेकिन राज्यपाल ने विधायको को मिलने का समय नहीं दिया ।वही सूत्रों का कहना है की हेमंत सोरेन को ईडी ने हिरासत में ले लिया है और राजभवन में ईडी के अधिकारी भी मौजूद है ।

मालूम हो की जमीन घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में आज ईडी ने लगभग आठ घंटे तक हेमंत सोरेन से पूछताछ किया है जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेने की बात कही जा रही है। वही चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और झारखंड के अगले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक आज ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की मांग कर रहे थे लेकिन यह राज्यपाल के विवेकाधिकार पर निर्भर करेगा की क्या राज्यपाल नई सरकार बनाने के लिए आज समय देंगे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा,चंपई सोरेन होंगे मुख्यमंत्री

× How can I help you?