किशनगंज /प्रतिनिधि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर किशनगंज के कांग्रेस नेताओ में जबरदस्त उत्साह का माहोल देखा जा रहा है। मालूम हो की 29 जनवरी को राहुल गांधी किशनगंज पहुंचेंगे ।बंगाल के रास्ते उनका किशनगंज में प्रवेश होगा। जहा फरीमगोडा चेक पोस्ट से वो पद यात्रा करते हुए स्थानीय अशफाक उल्ला खां स्टेडियम पहुचेंगे। स्टेडियम में राहुल गांधी आम सभा को संबोधित करेंगे ।
कार्यक्रम को लेकर स्टेडिम में जोर शोर से तैयारी चल रही है।राहुल गांधी के स्वागत हेतु सड़को और चौक चौराहे को होर्डिंग से सजाया गया है ।कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष असगर अली उर्फ पीटर ने बताया की राहुल गांधी फरीमगोडा से पद यात्रा करते हुए स्टेडियम पहुचेंगे।
उन्होंने कहा की हम सभी में उनकी यात्रा को लेकर काफी उत्साह है ।वही कांग्रेस नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य गौरव कुमार सिंह ने कहा की जिले वासी राहुल गांधी के स्वागत हेतु आतुर है ।उन्होंने कहा की राहुल गांधी की यात्रा काफी ऐतिहासिक होगी ।जबकि पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा की मोदी सरकार के द्वारा आज भाई चारा समाप्त करने की कोशिश की जा रही है और राहुल गांधी देश में भाई चारा ,एकता अखंडता बरकरार रहे उसके लिए यात्रा पर निकले है। वही इस मौके पर कांग्रेस नेता सहाबुल अख्तर ,पुष्कर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।