किशनगंज:पुलिस ने 95 बोरी खाद किया जब्त,बंगाल से लाया जा रहा था खाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कृषि विभाग की टीम ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से सोमवार को कदमरसुल के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर पिकअप वाहन व ई-रिक्शा से ले जाए जा रहे 95 बोरी खाद को जब्त किया है।जिसमे 80 बोरी खाद पिकअप वाहन में व 15 बोरी ई-रिक्शा में लोड था।

जब्त खाद बंगाल से अवैध रूप से कोचाधामन की ओर ले जाया जा रहा था।कार्रवाई में कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ शामिल थे।विभाग व पुलिस को अवैध रूप से खाद ले जाए जाने की सूचना मिली थी।सूचना के बाद उक्त कार्रवाई की गई।वही वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।मामले में पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:पुलिस ने 95 बोरी खाद किया जब्त,बंगाल से लाया जा रहा था खाद

error: Content is protected !!