किशनगंज : माफीटोला कैंप में एसएसबी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज

भारत-नेपाल सीमा स्थित माफी टोला एसएसबी कैम्प में बुधवार को 12वीं बटालियन के एसएसबी जवानों ने धूमधाम से एसएसबी का स्थापना दिवस मनाया।इस अवसर पर जवानों ने खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर एसएसबी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों,पुलिस एवं पत्रकारों को आमंत्रित किया था।

मौके पर पहुंचे अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर कंपनी कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा एसएसबी की स्थापना का उद्देश्य सीमा की आबादी और प्रतिरोध के लिए अपनी क्षमताओं को विकसित करने में उनकी सहायता करना था। उन्होंने जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि एसएसबी का कार्य राष्ट्र विरोधी ताकतों से देश व देश के नागरिकों की सुरक्षा करना है।

जिसमें जवान दिन रात सीमा पर डटे रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। हमे राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिला है यह हमारे लिए गर्व की बात है।

किशनगंज : माफीटोला कैंप में एसएसबी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन