किशनगंज /प्रतिनिधि
साईबर ठगी के मामले में त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित को 1 लाख 5 हजार रूपया वापस करवाया है। दरअसल दिल्ली के रहने वाले आवेदक एसएस संधु ने आर्थिक एवं साईबर अपराध इकाई पटना में परिवाद दर्ज कराया था।दर्ज मुकदमे में यह बताया गया था की आवेदक के चचेरे भाई एसएस हंसपाल के साथ इंग्लैंड, कनाडा और बिहार के गिरोह के द्वारा लालच देकर 5400 यूरो की ठगी कर ली गई। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय आर्थिक एवं साईबर अपराध प्रभाग पटना एवं आर्थिक अपराध इकाई के एसपी के द्वारा किशनगंज एसपी एक पत्र भेजा गया।
पत्र के आलोक में तीन माह पूर्व सितंबर माह में किशनगंज साईबर थाना कांड 23/23 में आईटीएक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में इस कांड के आरोपी खुशहाल अहमद लोहारपट्टी निवासी व शम्स आगाज गाड़ीवान टोला निवासी के द्वारा बारी-बारी से ठगी के क्रम में मिले पैसों में से क्रमशः 55 हजार रुपये एवं 50 हजार रुपये कुल 1लाख 5 हजार रूपया बरामद किया गया।
मामले में दोनो आरोपियों को कांड के अग्रिम अनुसंधान में सहयोग एवं इस कांड में शामिल गिरोह के मुख्य एवं अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पीआर बॉन्ड पर मुक्त किया गया है। जो वर्तमान में कांड के अनुसंधान में सहयोग कर रहे हैं। जप्त राशि को आवेदक के भाई के खाते में स्थानांतरित किया गया।पुलिस द्वारा बताया गया की शेष रुपये की बरामदगी एवं इस कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी है।टीम में इंस्पेक्टर मोहन कुमार, तकनीकी शाखा के मनीष कुमार, इरफान हुसैन शामिल थे।