टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट वार्ड नंबर 9 में विगत एक सप्ताह से नल जल का प्लांट खराब रहने के कारण स्थानीय लोगों को बिहार सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय लोगों में बबलू अंसारी, तमिज़ुद्दीन, रामप्रवेश पासवान, अतीक अंसारी,भोला शर्मा, दिलीप मांझी,मनोज यादव, राजकिशोर शाह,शंकर बहरदार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कनीय अभियंता को फोन करने पर उन्होंने बताया कल ठीक हो जाएगा,लेकिन कल कल करते-करते आज सप्ताह दिन हो चुका है फिरभी आज तक प्लांट सही नहीं हो पाया है।
जिससे अवाम को शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है। स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लापरवाह कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Post Views: 685