टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में शनिवार को बीडीओ गन्नौर पासवान ने विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की।इस बैठक में प्रखंड स्तरीय संबंधित कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ गन्नोर पासवान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजना में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्वच्छता अभियान, विभिन्न योजनाओं का पेंशन सहित सभी सरकारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान संबंधित कर्मियों को ससमय सभी योजनाओं को पूर्ण करने एवं कार्यान्वित योजनाओं में पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक में पंचायत सचिव अमीरुल, जीतू कुमार, तकनीकी सहायक विनय कुमार,अमरजीत सुबोध कुमार, कन्हैया कुमार, पंचायत के सभी विकास मित्र कार्यपालक सहायक व अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
Post Views: 433