किशनगंज /पोठिया/निशांत
लोकसभा प्रवास योजना अंतर्गत शुक्रवार को पोठिया प्रखंड कार्यालय से सटे बुधरा पंचायत स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर पोठिया के प्रांगण में जिला पार्षद निरंजन राय के नेतृत्व में पार्टी की संगठनात्मक बैठक का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह द्वारा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह व लोकसभा विस्तारक मंटू कुमार ने संयुक्त रुप से कार्यकर्ताओं को कहा की आप सभी अभी से ही संगठन की मजबूती के लिए जुट जाएं,जिससे की इस बार लोकसभा चुनाव में हमारी जीत हो सके और केंद्र में भाजपा सरकार को फिर से सत्ता में लाया जा सके।
इस दौरान गोपाल मोहन सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रवास योजना और उसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया।बैठक में शामिल जिला पार्षद निरंजन राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की नींव होते हैं।
उनके ही दम पर पार्टी अपना प्रदर्शन करती है।आगामी चुनाव के लिए अभी से जुट जाने की आवश्यकता है।साथ ही उन्होंने ग्रामीण आवास योजना,उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना,जल जीवन मिशन,आयुष्मान कार्ड समेत दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए आम जनमानस में जागरूकता फैलाने का आव्हान किया।