एडीआरएम (एनजेपी) ने किया गलगलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

20 से 30 करोड़ की लागत से स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार, तीन नए पटरी एवं नए रेलवे स्टेशन, गुड्स गार्ड यार्ड नए प्लेटफार्म क्रॉसिंग लाइन का होना है निर्माण

गलगलिया/दिलशाद

एडीआरएम (एनजेपी) संजय सी ने एक विशेष ट्रैन के द्वारा शुक्रवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन अन्तर्गत कटिहार डिवीजन के गलगलिया रेलवे स्टेशन पहुंच कर गलगलिया स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही एडीआरएम एवं उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारियों ने स्टेशन परिसर के चारों ओर उपलब्ध रेलवे की जमीन का दौरा कर भौगोलिक स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान एडीआरएम (एनजेपी ) संजय सी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गलगलिया रेलवे स्टेशन का अपग्रेड्रेशन सी ग्रेड में हो गया है जिसके कारण यहां क्रॉसिंग लाइन  एवं गुड्स टर्मिनल बनना है।

बहुत जल्द गलगलिया रेलवे स्टेशन अपने नए स्वरूप में नजर आएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 20 से 30 करोड़ की लागत से गलगलिया रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होना है, गलगलिया स्टेशन में कुल तीन नए पटरी एवं नए रेलवे स्टेशन, गुड्स गार्ड यार्ड नए प्लेटफार्म क्रॉसिंग लाइन का निर्माण कराया जाएगा। यहां के पब्लिक एवं व्यापारियों की पुराने समय से लंबित मांग थी कि गलगलिया रेलवे स्टेशन में क्रॉसिंग लाइन का निर्माण हो एवं गुड्स गार्ड टर्मिनल का भी निर्माण हो जिनकी मांग अब पूरी होने वाली है।

गलगलिया रेलवे स्टेशन इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। लेकिन यहाँ लंबी दूरी की कोई भी ट्रेन की ठहराव नहीं है। इस संबंध में पूछने पर एडीआरएम (एनजेपी ) संजय सी ने बताया कि गलगलिया स्टेशन पूर्ण रूप से क्रासिंग स्टेशन बन जाने के बाद लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव यहाँ निश्चित रूप से हो सकेगा।

इस मौके पर एडीआरएम (एनजेपी) संजय सी, डीएम थ्री  सतीश ज्योतिष,एरिया मैनेजर आसिफ अली, एडीएसटी किशनगंज  रंजीत कुमार, एडीएन टू आलोक हजारिका,प्लानिंग डिपांटमेंट  मनोज कुमार, आरपीएफ इंचार्ज ठाकुरगंज नवीन कुमार मौजूद थे।

एडीआरएम (एनजेपी) ने किया गलगलिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण