Search
Close this search box.

CrimeNews:सुपौल पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,भारी मात्रा में हथियार बरामद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सुपौल /प्रतिनिधि

सुपौल में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर में तहखाना बना कर हथियार बनाने का काम किया जा रहा था। छापेमारी में एक पिस्टल एक बंदूक सहित करीब 20 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया है। कारवाई के दौरान हथियार बनाने की मशीन और तमाम उपकरणों को पुलिस ने जब्त किया है। मालूम हो की गुरुवार की देर रात तक एसपी के मौजूदगी में कई थानों की पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

एसपी शैशव यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की जिले के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बघैली पंचायत के वार्ड 15 में अरसे आलम के घर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। जिसमे एक पिस्टल, एक बंदूक, 20 अर्ध निर्मित पिस्टल सहित 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है । इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

CrimeNews:सुपौल पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,भारी मात्रा में हथियार बरामद 

× How can I help you?