किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के महीनगांव के समीप तेजरफ्तार बाइक की ठोकर से एक बच्चा घायल हो गया। घटना के वक्त दौला पंचायत स्थित खाड़ीदह गांव निवासी 10 वर्षीय मेराज आलम अपने पिता सेहरून हक के साथ महीनगांव स्थित चावल मिल गया था।
लेकिन सड़क पार करने के दौरान बाइक के चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने फौरन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।



























