बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी
मोबाइल चोरी व गुम होने पर मायुश हुए मोबाइल स्वामी के चेहरे पर बहादुरगंज पुलिस ने मुस्कान लौटाई. जहां ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी एवं गायब हुए 12 मोबाइल को बरामद कर आज सभी मोबाइल स्वामियों को थाना परिसर में लौटाया गया.एसपी डॉ एनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में चोरी हुए एवं गायब हुए 12लोगों को चोरी व गायब हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिकों को सुचना देकर थाना बुलाया गया.जहां परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष राजन कुमार ने मोबाइल स्वामियों को मोबाइल लौटाया. अपने खोये हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली.वहीँ मोबाइल स्वामियों ने जमकर पुलिस कि इस पहल कि काफी सराहना कि है.
करीब छः माह के पश्चात अपने गायब हुए मोबाइल को पाकर समसा बेगम ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने मोबाइल मिलने कि उम्मीद छोड़ चुकी थी.जब थाने से गुम हुए मोबाइल को मिलने कि सुचना मिली तो उनकी ख़ुशी दुगुनी हो गयी.उन्होंने कहा कि इस जमाने में मोबाइल इंसान कि जरूरत कि हिस्सा बन चूका है.वहीँ परेशानी तब बढ़ जाती है जब मोबाइल कहीं खो जाता है.आजकल लोगों कि बहुत सारी निजी जानकारियाँ उनके मोबाइल फोन पर ही होती है.
वहीँ टीम में तैनात प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार,पु0अ0नि0 सिद्धार्थ कुमार,एएसआई खुर्शीद आलम, तकनीकी शाखा से सिपाही मनीष कुमार, बहादुरगंज थाना में कार्यरत सिपाही गौतम कुमार कि अथक प्रयास से ही थाना क्षेत्र से गायब हुए एवं चोरी हुए कुल 12 मोबाइल फोन को बरामद कर उनको मोबाइल स्वामियों को दी गयी.