डीडीसी ने पेभर ब्लॉक कार्य का लिया जायजा,गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-बन्दरझूला में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम के उपरांत श्री स्पर्श गुप्ता, उप विकास आयुक्त, किशनगंज द्वारा कद्दुभिट्ठा स्थित एस.एस.बी. कैम्प में क्रियान्वित किये जा रहे पेभर ब्लाॅक से संबंधित योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में योजना से संबंधित अच्छी गुणवत्ता वाली नागरिक सूचना पट्ट लगाने के साथ-साथ अविलम्ब कार्य को पूर्ण करने का निदेश संबंधित पंचायत रोजगार सेवक को दिया गया।

तत्पश्चात जियापोखर में क्रियान्वित तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। तालाब निर्माण कार्य प्राक्क्लन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण प्रगति पर पाया गया। निरीक्षण के क्रम में गुणवत्तायुक्त नागरिक सूचना पट्ट लगाने के साथ-साथ छठ घाट का निर्माण करने तथा तालाब के चारो किनारे पर पेभर ब्लाॅक का कार्य किये जाने एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य किये जाने का निदेश दिया गया।

भ्रमण के क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई से संबंधित नागरिक सूचना पट्ट लगाने एवं उसके चारो ओर चहारदिवारी के निर्माण कार्य के साथ-साथ प्रसंस्करण इकाई के परिसर में पौधारोपण का कार्य भी कराने का निदेश दिया गया।

साथ ही अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का सम्पर्क पथ पंचायत से समन्वय स्थापित कर बनाने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज को दिया गया। तत्पश्चात जोराबाड़ी के आदिवासी टोला के भ्रमण के क्रम में आदिवासी टोला को जोड़ने वाली सम्पर्क पथ में निर्मित पुल के दोनो तरफ रेलिंग नहीं पाया गया, जिससे बच्चों/ग्रामीण के साथ अप्रिय घटना घटित होने की संभावना प्रतीत होता हुआ पाया गया तथा आदिवासी टोला में 365 मीटर तक सड़क निर्मित पाया गया एवं शेष 250 मीटर सड़क छूटा हुआ पाया गया।

इस संदर्भ में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, ठाकुरगंज को पुल को सुरक्षित करने हेतु उसके दोनो तरफ रेलिंग का कार्य कराने तथा छूटे हुए सड़क का निर्माण कराये जाने एवं सड़क के दोनों तरफ मिट्टी भराई का कार्य कराने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त बाढ़ से बचाव हेतु कंटूर बाँध का निर्माण कराने के साथ ही छूटे हुए परिवारों को जाॅब कार्ड कैम्प लगाकर बनाने का निदेश दिया गया।

ग्राम पंचायत बन्दरझुला में अवस्थित कन्हैयाजी टीला एवं मंदिर कैम्पस का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में पाया गया कि उक्त मंदीर के रख-रखाव की जवादेही पुरातत्व विभाग को सौंपी गयी है। निरीक्षण/भ्रमण के क्रम में उप विकास आयुक्त, किशनगंज के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड-ठाकुरगंज, कनीय अभियंता, मनरेगा के साथ-साथ स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।

डीडीसी ने पेभर ब्लॉक कार्य का लिया जायजा,गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश

error: Content is protected !!