किशनगंज :बेलवा में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद बैठक का हुआ आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जनसंवाद में बड़ी संख्या में आमजनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की

डीएम के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को सुलभ कराई गई,उनकी प्रतिक्रियाएं एवं फीडबैक भी प्राप्त किए गए

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी प्राप्त किए गए

किशनगंज /प्रतिनिधि

राज्य सरकार के निदेशानुसार लोक- कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जनसंवाद लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो जफर आलम की उपस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय बेलवा में “जनसंवाद” का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा की गई। “जनसंवाद ” अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के आगमन पर बीडीओ किशनगंज ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।


कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।


“जनसंवाद” का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और अन्य उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। जन संवाद बैठक में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।


जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स- समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है।


अनुमंडल पदाधिकारी,किशनगंज लतीफुर्रहमान के द्वारा बताया गया है कि जिले के स्तर से शिक्षा, स्वस्थ्य तथा अन्य चल रही योजना का लाभ आप उठा सकते हैं। हमारे सभी पदाधिकारी आप से समन्वय बना कर आपलोगो को योजना का लाभ दिया जा रहा है।आपके पंचायत में अगर कोई समस्या है तो आप अपने समस्या को प्रखण्ड/पंचायत/जिले में जाकर सम्बंधित पदाधिकारी को बता कर समस्या का समाधान करा सकते हैं।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो जफर आलम के द्वारा बताया गया कि जिले के स्तर से सभी पंचायतों में अलग अलग तरह के योजना चल रही है जिसमें सोखता का निर्माण, डस्टबीन वितरण, छट घाट निर्माण, सामुदायिक निर्माण, व अन्य योजना के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्री जी की आकांक्षी योजना सीएम सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की व्यवस्था सभी पंचायतों में की जा रही है।
जनसंवाद में नि:शक्तजन एवं अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए एक लाख का चेक लाभुक को वितरण किया गया।
जनसंवाद में जिला पंचायत राज विभाग, सिविल सर्जन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग,पशुपालन पदाधिकारी, व अन्य विभागीय पदाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें।
जन संवाद के क्रम में बकरी हाट महिनगाव पंचायत, आरटीपीएस किशनगंज, का विडियो क्लिप प्रसारित कर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही, किशनगंज में निर्मित कार्यों पर वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
जनसंवाद में श्री इजहार असफी विधायक, कोचाधामन, मो शाकिर,वार्ड सदस्य, मुन्ना मुस्ताक एवम् अन्य सदस्य ने कई सुझाव रखे। साथ ही,आमजन से बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र में जमा किए गए। माननीय विधायक ने लोगो से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील किया तथा नदी के कटाव एवम् पुल की मांग की गई।


लोगो से संवाद के क्रम में कई लोगो ने डीपीआरओ से नाला की सफाई, आधार सेंटर व अन्य सुविधा दिलाने आदि पर अपने सुझाव दिए गए और कई आवेदन समर्पित किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर बेलवा पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एक आधार सेंटर खोलने की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।

किशनगंज :बेलवा में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद बैठक का हुआ आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल

error: Content is protected !!