पोठिया (किशनगंज) राज कुमार
पोठिया प्रखंड निवासी मोहम्मद करीम बने कांग्रेस जिला मीडिया संयोजक। इंडियन यूथ कांग्रेस के स्टेट मीडिया संयोजक हिमांशु कुमार झा द्वारा प्रेस रिलीज कर पोठिया प्रखंड निवासी सह वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद करीम को जिला मीडिया संयोजक बनाया गया।स्टेट मीडिया संयोजक हिमांशु कुमार झा द्वारा जारी मनोनयन पत्र में उन्होंने कहा कि उनकी लगन व उत्साह को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आशा है कि यह कि यह कांग्रेस व हमारे नेताओ के हाथों को मजबूत करेंगे व अपना सहयोग देते रहेंगे।वहीं जिला मीडिया संयोजक के पद पर मनोनयन के बाद मोहम्मद करीम ने कांग्रेस के वरिष्ट नेताओ ने साथ सांसद डॉ जावेद आजाद,विधायक इजहारुल हुसैन,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू,युवा जिला अध्यक्ष मो0 साहिल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विस्वाश किया है।मैं विस्वाश दिलाता हूं कि पूर्व की भांति इस नए जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। वही मोहम्मद करीम के जिला मीडिया संयोजक बनने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और आला अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दिया।