टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाला चरघरिया में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया।इस दौरान कार्यक्रम का शुरुआत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के संयुक्त सौजन्य से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन, समस्या का समाधान और सुझाव के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई।जिसमें लोग काफी उत्सुकता के साथ पहुंचकर जुटे रहे। जनसंवाद के माध्यम से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनों को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा लोगों को जानकारी दी गयी। अधिकारियों ने लोगों से सुझाव और प्रतिक्रियाएं ली।
मौके पर बीडीओ ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में लोगों के शिकायत और सुझाव सामने आए हैं। दोनों ही स्थिति में लोगों को व्यवस्था समझाते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया गया।जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, जल नल योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, राशन कार्ड, कल्याण, संखिकी, श्रम प्रवर्तन, छात्रवृति, आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बनने और जल नल योजना के बदहाली की शिकायत लेकर पहुंचे। बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक-दूसरे से रुबरू हो रहे हैं। ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मिल रही है। साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहें हैं।
ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। मौके पर अंचलाधिकारी अजय चौधरी,बीईओ शिला कुमारी, राजस्व अधिकारी नजमुल हसन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार, बीसी जितेंद्र कुमार मंडल, एसएचओ धनजी कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी , जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, मुखिया अरुण कुमार यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष तसनीम अतहर,सरपंच निरंजन प्रसाद सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य एवं सभी पंचायत सचिव व वार्ड सदस्य,विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर हरिजन व अन्य मौजूद थे।