किशनगंज /पोठिया
मंगलवार को पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी पोठिया मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहें।लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने उनके प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप ओर अधिक विस्तृत करने के सम्बंध में जन मानस के सुझाव को प्राप्त करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एक पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना एवं उनके योजनाओं का वार्ड ओर पंचायत स्तर तक समुचित तरीके से क्रियान्वयन ही हमारा कर्तव्य है और हम सब इसके लिए संकल्पित है।उन्होंने लोगो से कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस दौरान उन्होंने कन्या उत्थान योजना,मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग,की महत्वपूर्ण योजनाओं व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित दर्जनों योजनाओं के बारे में जनसंवाद मे मौजूद लोगों को बताया।कार्यक्रम में बीडीओ मनीष कुमार,सीओ निष्चल प्रेम,ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सह प्रखण्ड समन्वयक राजेश कुमार
एवं पंचायत से आए ग्रामीण उपस्थित थे।