Search
Close this search box.

BiharNews:किशनगंज में साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट,दिन दहाड़े चाकू मारकर की हत्या

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इलाके में फैली सनसनी।आरोपी साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 09 बसाक बस्ती की घटना। 

रिपोर्ट :निसार अहमद /निशांत चटर्जी 

किशनगंज में साले के द्वारा जीजा की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।पूरा मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 9 बसाक टोला का है । जहा साले ने जीजा का गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.वहीँ मृतक की पहचान प्रिंस कुमार बसाक पिता नागे बसाक के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है और अग्रतर कारवाई में पुलिस जुटी हुई है ।

घटना के बाद ही आरोपी सुजीत बोसक ने स्वयं बहादुरगंज थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की आज सुबह सबेरे ही प्रिंस बसाक एवं आरोपी युवक के पिता महावीर बसाक के बीच विवाद हुआ था।जिसके बाद प्रिंस बसाक अपने ससुर महावीर बसाक के साथ हाथापाई पर उतारू हो गया एवं धारदार चाक़ू से वार करने के प्रयास में जुट गया.

वहीँ पिता पर हमला होते देख सुजीत बसाक ने प्रिंस बसाक के हाथों से चाकू को छीनकर उसी चाकू से प्रिंस बसाक का गला रेतकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जहाँ कुछ ही पलों में प्रिंस बसाक की मौत हो गई ।वही फिलहाल आरोपी युवक की मां को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है । हत्या के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है ।

BiharNews:किशनगंज में साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट,दिन दहाड़े चाकू मारकर की हत्या

× How can I help you?