उत्पाद विभाग ने 250 लीटर शराब के साथ बोलेरो किया जब्त,तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने बंगाल से तस्करी कर ले जाये जा रहे 250 लीटर शराब को जप्त किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जप्त शराब बोलेरो के छत और सीट के पीछे बने तहखाने में छिपा कर किशनगंज के रास्ते पुर्णिया ले जाया जा रहा था। लेकिन उत्पाद विभाग को इसकी भनक लग गई थी। लेकिन चालक के द्वारा वाहन में फर्जी नंबर प्लेट लगा लेने के कारण उत्पाद टीम झांसे में आ गई।

हालांकि गुप्त सूचना के बाद टीम ने एन एच पर बोलेरो का पीछा किया और उसे रामपुर चेकपोस्ट पर पकड़ लिया। लेकिन लाइनर की भूमिका निभा रहा तस्कर फरार हो जाने में सफल रहा। टीम ने मनसेंडी जमुई निवासी चालक राजू पासवान पिता विनोद पासवान को अपने कब्जे में ले लिया और वाहन को उत्पाद थाना लाया गया।

जहां चालक की निशानदेही पर जब बोलेरो की तलाशी ली गई तो उत्पाद टीम की आंखें फटी की फटी रह गई। बोलेरो के छत और सीट के पीछे बने तहखाने में शराब की बोतलें भरी थी। तलाशी के दौरान वाहन से 750 एम एल की 216 और 375 एम एल की 213 बोतल विदेशी शराब के साथ 180 एम एल की 46 पाउच टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि मामले की जांच तेज कर दी गई है।

उत्पाद विभाग ने 250 लीटर शराब के साथ बोलेरो किया जब्त,तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!