टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 03 स्थित कुवाड़ी गाँव में एक बुजुर्ग महिला तारा देवी की हत्या रविवार की रात हो गयी थी।हत्या की जानकारी मिलने पर टेढ़ागाछ पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका के शव को परिजनों को सौप दिया गया।इधर हत्या के आरोपी मृतका के बहू गौरी देवी एवं उनके पिता जीतन लाल मंडल को टेढ़ागाछ पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया मृतका तारा देवी अपने भाई के घर गयी थी जहाँ उनको उनके पोता पोती के लिए कपड़ा मिला था।उनकी बहू सास से बच्चों को नया कपड़ा पहनाने के लिए मांगने लगी, तो मृतका सास बोली जितिया में पहनाना फिर कपड़े को सास ने बक्सा में रख दी।इसी को लेलर सास बहू में कहासुनी होने लगी।बहु के पिता जीतन लाल मंडल ने कहा कोई जादू टोना कर देगी। बहू गौरी देवी ने अपनी सास को पहले से भी डायन कहती थी।
सास को डायन कहकर गला दबा दी।जिससे उनकी मौत हो गयी।अबतक के जांच व पूछताछ से हत्या का कारण यही बताया जा रहा है।उन्होंने बताया मृतका तारा देवी के देवर नंदमोहन मंडल के फर्द बयान पर गौरी देवी एवं उनके पिता जीतन लाल मंडल को हत्या का आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।