किशनगंज /बहादुरगंज
बहादुरगंज प्रखंड के लौचा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बैसा के मैदान में “जनसंवाद” का आयोजन हुआ। बैठक में डीएम के आगमन पर बीडीओ बहादुरगंज ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी तुषार सिंगला , जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी एवं अपर समाहर्त्ता सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
“जनसंवाद” का शुभारंभ डीएम,एडीएम और अन्य उपस्थित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात बिहार गीत का वादन हुआ। जन संवाद बैठक में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की।
जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स- समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एवम उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है।
जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है।
जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ, ग्रामीण कार्य विभाग, लोक शिकायत निवारण और अन्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ का प्रमुखता से लाभ लेने का आग्रह किया।
अपर समाहर्त्ता,अनुज कुमार के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ अवश्य उठावे। इसी क्रम में बताया गया कि 2016 से सुयोग्य श्रेणी के व्यक्ति जो बासहीन है, सभी को भूमि उपलब्ध कराया गया है।इसकी सफलता को देखते हुए अभियान बसेरा 2 अभियान शुरू किया गया है
, इसमें अभी इसका लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
आपदा प्रबंधन के कार्यों पर उन्होंने कहा कि बहादुरगंज में बाढ़ की समस्या रहती है, प्राकृतिक आपदा में मानव क्षति के लिए चार लाख देय है। राज्य सरकार द्वारा गृह क्षति के लिए पहले 90,000 की व्यवस्था की गई थी ,जो अब 1,20,000/- की व्यवस्था की गई है।अग्निकांड में गृह क्षति पक्का मकान या कच्चा मकान के लिए 1,20,000 रुपए की व्यवस्था की गई है।
जनसंवाद बैठक में किशनगंज की मुख्य चाय की खेती से जीविका दीदी को हो रहे लाभ को दिखाया गया। इसी तरह जल – जीवन- हरियाली अभियान,सतत् जीविकोपार्जन योजना ( करीमुन निशा की सफलता की कहानी),मुख्यमंत्री साईकिल योजना, रामाशीष पासवान की मधुमक्खी पालन पर सफलता की कहानी और हर घर बिजली का वीडियो क्लिप प्रसारण कर दिखाया गया। लोगो को इनकी कहानियों से जागरूक कर प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने बारी बारी से विभागीय योजनाओं को बतलाया। सिविल सर्जन,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,निदेशक/डीआरडीए,जिला नियोजन पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा लोगो से फीडबैक लिया।
जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें।
जिला परिषद सदस्य (बहादुरगंज) इमरान आलम, बहादुरगंज प्रखंड समिति प्रमुख निहाल आलम, नसीम कुमार सिंह लौचा एवम आमजनों से मुसफिक आलम निसंदरा पंचायत, टगटगी गांव, साहबीर आलम सतमेरी गांव, रफीक, नाजीम, मो कामिल,संतोष कुमार सिन्हा लौचा पंचायत, मो तनवीर आलम लौचा पंचायत, नजामुद्दीन, मंजर आलम पंचायत समिति, व अन्य लोगो ने अपने सुझाव रखे। सभी ने क्षेत्र में बाढ़ व नदी कटाव से समाधान पर बल दिया।
साथ ही,बिजली व नल जल योजना पर कई सुझाव दिए गए। बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र में जमा किए गए।
” जनसंवाद ” में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि,इमरान आलम ने डीएम को शॉल से सम्मानित किया और उनके प्रथम क्षेत्र भ्रमण में बहादुरगंज आने पर शुक्रिया अदा किया।
जनसंवाद में डीएम श्री सिंगला ने लोगो से सुझाव/फीडबैक लेने के बाद जनसंवाद के अपने समापन संबोधन में बाढ़ से कटाव ग्रस्त इलाके, बिजली की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया साथ ही, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण कराने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर लौचा पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लौचा पंचायत में एक उच्च विद्यालय खोलवाने तथा करबला मैदान के पास एक पुल बनाने का अनुरोध किया।उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।