किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बछवाड़ा बेगूसराय निवासी आरोपी सुधीर कुमार यादव ने शहर के रूईधासा भटियाबस्ती में अपना ठिकाना बना लिया था और वहीं से होम डिलीवरी करता था। बंगाल से शराब खरीदकर लाने के दौरान रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने उसे दबोच लिया।
बिना नंबर की हीरो प्लेजर स्कूटी की तलाशी लेने पर 375 एम एल की 17 बोतल और 180 एम एल की 23 बोतल विदेशी शराब के साथ साथ 500 एम एल की 10 केन बीयर व 600 एम एल की नौ बोतल देशी शराब बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 244