किशनगंज /प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने गस्त के दौरान शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के दक्षिण द्वारा निवासी आरोपी सरफराज आलम पिता अजीजुर्रहमान बंगाल से शराब लाकर किशनगंज में सप्लाई किया करता था। जिसकी भनक उत्पाद विभाग को लग गई थी।उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने टेउसा के निकट जाल बिछा दिया था।
इसी दौरान टीम की नजर बंगाल की दिशा से आ रही बिना नंबर कीहोंडा साइन बाइक पर पड़ी। लेकिन टीम पर नजर पड़ते ही आरोपी बाइक घुमा कर भागने लगा। परंतु जवानों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बाइक में रखे झोले से 500 एम एल की तीन केन बीयर और 180 एम एल की 30 टेट्रा पैक शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 162