शांति और भाईचारगी के साथ मनाएं पर्व त्योहार : थानाध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

आगामी कल चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था का वातावरण शांतिमय बना रहा इसके लिए मंगलवार को पौआखाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने की। बैठक में प्रबुद्ध नागरिकों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थें।

थानाध्यक्ष ने पर्व त्योहारों के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उपस्थित गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि वे शांति सद्भाव और सौहार्द तरीके से पर्व त्योहार को मनाकर आपसी भाईचारगी का संदेश दें। पुलिस प्रशासन के अलावे आप सभी लोग असामाजिक तत्वों के क्रियाकलाप आदि पर निगरानी बनाए रखेंगे तथा क्षेत्र में विधि व्यवस्था सुचारू रूप से बना रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आग्रह किया है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी, साथ ही डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। अनुज्ञप्तिधारी अखाड़ा कमेटी के द्वारा तय रूटचार्ट होकर ही जुलूस निकालने की अनुमति होगी। नशे की हालत में पकड़े जाने वाले व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस की तैनाती रहेगी। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, वार्ड पार्षद नफीस अहमद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो हनीफ, जरदिश आलम के अलावे शहंशाह आलम, मो सोनू आदि अन्य लोग मौजूद थें।

शांति और भाईचारगी के साथ मनाएं पर्व त्योहार : थानाध्यक्ष

error: Content is protected !!