राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र में लिखा गया “प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत”
डेस्क:भाजपा सांसद हरनाथ सिंह के द्वारा संविधान में संशोधन करते हुए देश का नाम “भारत” शब्द के इस्तेमाल की मांग की गई है। उन्होंने कहा की INDIA शब्द गुलामी का प्रतीक है इसलिए भारत का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा की भारत शब्द से ऊर्जा मिलती है इसमें एक जज्बा है जो की दूसरे शब्द में नही है।
गौरतलब हो की बीते दिनों आरएसएस के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत ने भी लोगो से यह अपील की थी की इंडिया शब्द का इस्तेमाल नहीं करके भारत का इस्तेमाल करे ।
भाजपा सांसद श्री हरनाथ सिंह की मांग के बाद राजनैतिक गलियारों में यह कयास लगाया जाने लगा है की आगमी संसद सत्र में सरकार संविधान में बदलाव करते हुए आधिकारिक रूप से देश का नाम भारत कर सकती है ।
वही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के द्वारा आगामी 9 सितंबर को G 20 के भोज हेतु नेताओ को जो आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है उसमे “The President OF Bharat’ लिखा गया है। भाजपा नेता की मांग के बाद राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की जबसे INDIA गठबंधन बना है उसके बाद से भाजपा वाले भयभीत है और इस तरह की बयानबाजी कर रहे है उन्होंने कहा की कल तक प्रधानमंत्री खेलो इंडिया का नारा देते थे और अब इस तरह की बयानबाजी कर रहे है आखिर कहा कहा बदलाव करेंगे ।
भारत शब्द के इस्तेमाल की मांग के बाद राजनीति तेज होने की संभावना जताई जा रही है।