किशनगंज /सागर चन्द्रा
चलती ट्रेन से उतरने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर कर एक युवक घायल हो गया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर घटित घटना के दौरान युवक लुढक कर ट्रेन के नीचे जाने लगा। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे खींचकर बचा लिया। घटना के बाद पूरे स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया।
लोगों ने एनजेपी निवासी घायल जीतू मंडल पिता शंकर मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार जीतू डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस में एनजेपी से किशनगंज तक सफर कर रहा था। ट्रेन के किशनगंज पहुंचते ही वह चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में प्लेटफार्म पर गिरकर घायल हो गया।
Post Views: 166