पूर्णिया:अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने आठ सब इंस्पेक्टर को नई जिम्मेवारी सौंपी है। मालूम हो की एसपी ने बायसी थाना में पदस्थापित विजय प्रकाश को अमौर का थाना अध्यक्ष बनाया है।जबकि मधुबनी टीओपी की प्रभारी डेजी कुमारी को चंपानगर ओपी का नया थाना अध्यक्ष बनाया है ।
वही के.हाट थाना में पदस्थापित पुअनि सुधा कुमारी को एससी-एसटी थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। बायसी थाना में पदस्थापित पुअनि दिनेश सिंह को बायसी थाना का अपर थाना अध्यक्ष बनाया गया है।
चंपानगर ओपी प्रभारी ओम प्रकाश को सदर थाना का नया अनुसंधान इकाई बनाया गया है। एससी-एसटी थाना अध्यक्ष पुअनि बैद्यनाथ रजक को केहाट थाना का अनुसंधान इकाई बनाया है। अमौर थाना अध्यक्ष पुअनि राजीव कुमार आजाद को बनमनखी थाना के अनुसंधान इकाई का प्रभारी बनाया है।जबकि सदर थाना में पदस्थापित पुअनि स्वीटी कुमारी पुरानी को महिला थाना का उड़नदस्ता प्रभारी बनाया है। एसपी ने 24 घंटे में सभी नवपदस्थापित दारोगा को अपने-अपने नए पदस्थापित स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया है