किशनगंज /सागर चन्द्रा
लहरा चौक के निकट तेजरफ्तार बाइक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना में मां और बेटा घायल हो गए।
जबकि बाइक सवार युवक को भी गंभीर चोटें आई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जयरामपुर अनगढ़ निवासी घायल अरफा और उसके बेटे शहादत के साथ साथ भोला बस्ती बहादुरगंज निवासी ग्यास इरफान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्यास इरफान को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि घायल मां और बेटे का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।
Post Views: 748