Search
Close this search box.

मेरा देश मेरी मिट्टी अभियान के तहत एसएसबी ने स्कूली बच्चों के साथ निकली जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12 वीं बटालियन एसएसबी कैम्प बैरिया के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रविवार को क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बैरिया कैम्प के सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मुस्कान कोचिंग सेंटर चिचोरा के बच्चों एवं शिक्षक प्रमोद कुमार पंडित एवं पांडव कुमार मंडल के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली।

इस रैली के कंपनी कमांडर उप निरीक्षक जैमिनी कांतराय ने मुस्कान कोचिंग सेंटर चिचोरा में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। बेटियां समाज की अग्रगामी होती है। उन्होंने कहा कि अपने आप में आत्मविश्वास जगाए, अपने अधिकारों को जानें, आवश्यकता पड़े तो अपने अधिकारों के लिए लड़े। आपके साथ कोई दुर्व्यवहार होता है तो उसका विरोध करें। इसके लिए जरूरत है, पहले घरों में अपने परिवार के लोगों को जागरूक करें। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लोगों को समझाए की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।

मेरा देश मेरी मिट्टी अभियान के तहत एसएसबी ने स्कूली बच्चों के साथ निकली जागरूकता रैली

× How can I help you?