डेस्क:लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी ।कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी पर पहले वक्ता होंगे। मालूम हो की मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के द्वारा सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। कांग्रेस नेता सह पार्टी के मुख्य सचेतक के सुरेश ने मीडिया को बताया की मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा की लोकसभा में हमारी संख्या कम है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसा पर जवाब दे इसके लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से निशिकांत दुबे पहले वक्ता होंगे ।
Post Views: 452