कर्मियों ने की प्रभारी प्रधानाचार्य को हटाने की मांग । प्रभारी प्रधानाचार्य अबरार आलम पर वित्तीय अनियमितता सहित लगाए कई गंभीर आरोप
रिपोर्ट :अब्दुल जब्बार
किशनगंज के ठाकुरगंज में स्थित एमएच आजाद नेशनल कॉलेज के शिक्षको एवम शिक्षकेतर कर्मियो ने सोमवार को प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ कॉलेज में बैठक कर तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष व सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद को पत्र लिखकर प्रभारी प्राचार्य अबरार आलम को अविलंब हटाए जाने की मांग की है। इस दौरान शिक्षको एवम कर्मियो ने जोरदार प्रदर्शन किया है।
बता दें कि पिछले दिनों कॉलेज की मान्यता रद्द होने की आशंकाओं के बाद सभी कर्मी प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ गोलबंद हो गए हैं। कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर लाल मोहम्मद ने कहा की जब से प्रभारी प्राचार्य आए है डिसिप्लिन खत्म हो चुका है। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य पर वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया है ।
वही प्रोफेसर शफी अहमद ने कहा की अनुदान और आंतरिक संसाधन की राशि का वितरण नही किया जा रहा है।शिक्षको ने प्रभारी प्रधानाचार्य पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए सख्त कारवाई की मांग की है ।वही प्रभारी प्रधानाचार्य अबरार आलम ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की शिक्षक कॉलेज आते ही नही है अभी अनुदान की राशि मिलने की सुगबुगाहट और सचिव केके पाठक द्वारा कड़ाई किए जाने के बाद आना शुरू किए है ।