किशनगंज /सागर चन्द्रा
साइबर अपराधियों ने आमजनों के साथ साथ पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। साइबर अपराधी ने जिला पुलिस बल में तैनात भोजपुर निवासी सिपाही आकाश कुमार का मोबाइल चोरी कर उसके बैंक खाते से 37 हजार रुपये की निकासी कर ली।बहरहाल पीडित सिपाही की लिखित शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार गत तीन जुलाई को आकाश टाउन थाना के निकट स्थित पुलिस क्लब के सामने अपनी बाइक खड़ी कर पड़ोस की दुकान से दूध लेने चला गया। बारिश में भींगने की डर से उसने अपना मोबाइल बाइक की डिक्की में ही रख दिया था।
लेकिन कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसे बाइक की डिक्की खुली मिली और मोबाइल भी गायब था। कुछ ही देर बाद आकाश के मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आते ही वह चौंक उठा। बदमाश ने उसके मोबाइल से एसबीआई पश्चिम पाली के खाते से 37 हजार 200 रुपए यूपीआई के माध्यम से निकासी कर लिया था।