किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने लावारिस कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने लावारिस कार से शराब की खेप को बरामद किया है। टीम ने गुप्त सूचना पर ब्लॉक चौक के समीप जाल बिछा दिया था। इसी दौरान टीम की नजर किशनगंज की दिशा से तेजरफ्तार आ रही सफेद रंग की हुंडई ईयोन कार पर पड़ी। टीम के द्वारा रूकने का इशारा करते ही डब्ल्यूबी 02 एसी 3869 नंबर की कार के चालक ने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी।

जिससे टीम का शक गहरा गया। टीम ने फरार हो रही कार का पीछा किया। आखिरकार खुद को घिरता देखकर कार सवार तस्करों ने मोजाबाड़ी के समीप सड़क किनारे वाहन खड़ी कर दी और फरार हो गया।

तलाशी लेने पर कार से 180 एम एल की 96 और 375 एम एल की 34 बोतल विदेशी शराब बरामद कर कार को जप्त कर लिया गया। उत्पाद थाना में वाहन स्वामी और अज्ञात तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने लावारिस कार से भारी मात्रा में शराब किया बरामद