किशनगंज /सागर चन्द्रा
खाना बनाने के दौरान गर्म चावल भरा बर्तन शरीर पर उलट जाने से एक महिला झुलस गई। शहर के चुड़ीपट्टी में घटित घटना के बाद परिवार जनों के बीच हड़कंप मच गया।
परिजनों ने आननफानन में पीड़िता शहनाज बेगम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां समुचित इलाज के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।
Post Views: 192