किशनगंज में युवती का अपहरण कर तीन बच्चो के बाप ने किया दुष्कर्म ,सड़क किनारे फेंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेहोशी के हालात में सड़क किनारे मिली युवती ,अस्पताल में भर्ती

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शौच के लिए निकली युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घर वापस नहीं लौटने पर तलाश में निकले परिजनों को पीड़िता लगभग एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में बरामद हुई। परिजनों ने उसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।टाउन थाना क्षेत्र के बेलवा के निकट घटित घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

जबकि पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता का प्रेमसंबंध विगत कई दिनों से पानीसाल निवासी मो.बारिक पिता जीयारूल के साथ चल रहा था। पूर्व से शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता बारिक ने खुद को कुंवारा बता कर पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाई थी। दोनों मोबाइल से बातें करते थे और कभी कभार छुप छुप कर मिला भी करते थे।

लेकिन जब पीड़िता के परिजनों को उसके प्रेमसंबंध की भनक मिली तो वे बारिक की हिस्ट्री खंगालने में जुट गए। ताकि दोनों की शादी कराई जा सके। लेकिन बारिक के शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता होने की जानकारी मिलते ही सारा फैसला पलट गया। परिजनों ने पीड़िता पर कड़े प्रतिबंध लगा दिये और उसपर नजर रखी जाने लगी। जिससे बारिक बौखला गया और पीड़िता को तरह तरह की धमकियां देने लगा। शनिवार रात जब पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली तो उसकी मां भी साथ चल पड़ी।

लेकिन धुप्प अंधेरे में पुर्व से घात लगाए बैठे बारिक ने अपने एक साथी की मदद से पीड़िता का अपहरण कर लिया और बाइक पर बैठा कर फरार हो गया। पीड़िता की चीखपुकार को सुनकर मां ने उनका पीछा भी किया। लेकिन वे ओझल हो गये थे। मां की चीखपुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन पीड़िता की तलाश में जुट गए।

उनलोगों ने इलाके का कोना कोना छान मारा। काफी खोजबीन के बाद घर से लगभग एक किलोमीटर दूर उन्हें पीड़िता सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में बरामद हुई। जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

किशनगंज में युवती का अपहरण कर तीन बच्चो के बाप ने किया दुष्कर्म ,सड़क किनारे फेंका