दो इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर और डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर को सस्पेंड किया गया है। इंजीनियर आरएन झा और मुकेश कुमार एक निजी फर्म से जुड़े हैं। इसके अलावा राम गोपाल राणा और शैलेश राणा को भी निलंबित किया गया है,
किशनगंज /प्रतिनिधि
गलगलिया अररिया एनएच 327ई सड़क पर निर्माणाधीन पुल का पिलर धंसने के मामले में जांच तेज कर दिया गया है ।मालूम हो की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ साथ जिला प्रशासन के द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है ।उसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री अन्य अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा बारीकी से इस संबंध में जानकारी ली गई ।
डीएम श्रीकांत शास्त्री ने स्थल निरीक्षण के बाद कहा की चार पिलर प्रभावित हुआ है और एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम मौके पर पहुंच रही है उसके बाद ही पता चलेगा की आखिर पुल का पाया क्यों धंसा है ।उन्होंने कहा की एनएचएआई का यह प्रोजेक्ट है और जो भी कारवाई होगी एनएचएआई के द्वारा की जाएगी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के लिए चेन्नई से एनएचएआई की टीम पहुंचने वाली है ।वही अभी तक इस मामले में प्रोजेक्ट से जुड़े एनएचएआई के द्वारा चार अधिकारियो को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।गौरतलब हो की करीब 1600 करोड़ की लागत से गलगलिया अररिया नेशनल हाईवे चौड़ीकरण का कार्य जीआर इंफ्रा स्ट्रक्चर कंपनी के द्वारा किया जा रहा है ।
जिसमे कई छोटे और बड़े पुल का निर्माण कंपनी के द्वारा किया गया है । गंभीर गढ़ के निकट निर्माणाधीन पुल का पिलर धंसने के बाद स्थानीय लोग सभी पुल के जांच की मांग कर रहे है ।