किशनगंज :शतरंज में दिव्यांशु ,अथर्व, धान्वी ,ऋत्विक व आयुष ने मारी बाजी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

स्थानीय इनडोर स्टेडियम में एक नि:शुल्क ओपन रैपिड प्राइज मनी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांशु कुमार सिंह चैंपियन बने। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के ओपन विभाग में दिव्यांशु के बाद रोहन कुमार एवं मुकेश कुमार क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे।

इसके अगले स्थानों पर सौरभ कुमार ,चेतन दुग्गर, अमन कुमार गुप्ता, धान्वी कर्मकार, अथर्व राज ,आयुष कुमार, ऋत्विक मजूमदार, सार्थक अग्रवाल, मानव कुमार, सुरोनोय दास, केशव मित्तल, पूर्ण दोकानिया, अंश साहा, अनिमेष कुमार, आदित्य कुमार, ग्रंथ जैन, सार्थक आनंद, मोहम्मद सरबाज आलम ,आयुष आनंद ,श्रीजोय पाल, इशिका अग्रवाल, किशलय, आरव कुमार, मोहम्मद अयान अहमद ,तृष्टि, सामद्री प्रिया एवं अन्य ने क्रमशः जगह बनाई।

वहीं अंडर -7, 9 ,11 एवं 13 विभागों में क्रमशः अथर्व राज ,धान्वी कर्मकार, ऋत्विक मजूमदार एवं आयुष कुमार शीर्ष पर रहे। ये सभी विजेतागण नगद राशियों से पुरस्कृत किए गए। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में कुल 3 दर्जन से अधिक बालक -बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन खालिद हुसैन अकबर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज सहित कोई भी खेलकूद विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी होता है। इससे शरीर-मन स्वस्थ रहता है। इसके अलावे इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के साथ-साथ यह उनका कैरियर भी बन सकता है।

अतः सभी विद्यार्थियों को अपने रूचि के अनुसार खेल को चुनकर मन लगाकर उसे खेलते रहना चाहिए। इसके माध्यम से तभी उनका भविष्य उज्जवल बन पाना संभव हो पाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि श्री अकबर, संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, डॉ अमर कुमार एवं अन्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, कई खिलाड़ियों के अभिभावकगण एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

किशनगंज :शतरंज में दिव्यांशु ,अथर्व, धान्वी ,ऋत्विक व आयुष ने मारी बाजी