बकरीद पर्व को लेकर गलगलिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/प्रतिनिधि

आगामी बकरीद पर्व को लेकर गलगलिया थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से शांतिपूर्ण सौहार्द वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने में प्रशासन की मदद करें।

पर्व के दौरान दूसरे के भावनाओं का भी ख्याल रखें। किसी भी तरह के अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दें।

ऐसे असामाजिक लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने हमेशा की तरह बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन को पूर्ण भरोसा दिलाया। इस मौके पर गलगलिया थाने की पीएसआई मन्नू कुमारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

बकरीद पर्व को लेकर गलगलिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील