किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक युवक को गिरफ्ताऱ किया है। गस्त पर निकली टीम ने गुप्त सूचना पर टाउन थाना क्षेत्र के हटतपाड़ा गांव स्थित घर में छापेमारी की। लेकिन टीम के पहुंचते ही एक युवक फरार होने लगा जिसे जवानों ने पीछा कर दबोच लिया।
तलाशी लेने पर दिलावरगंज निवासी विजय लाल यादव पिता नंदलाल यादव के पास से प्लास्टिक की बोतल में भर कर रखे 600 एम एल चुलाई शराब बरामद कर उसे गिरफ्ताऱ कर लिया गया। गिरफ्ताऱ आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
Post Views: 158